संस्थान की एनएसएस छात्रा बेंदा ने राष्ट्रीय एकता शिविर में किया योग का प्रदर्शन

लाडनूँ, 11 मार्च 2024। जैन विश्वभारती संस्थान (मानित विश्वविद्यालय) की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका ने सीकर में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में देश भर के चुनिन्दा एनएसएस प्रतिनिधियों के साथ हिस्सा लिया। भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय तथा क्षेत्रीय निदेशालय राष्ट्रीय सेवा योजना जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में सीकर के विश्व भारती पीजी कॉलेज में आयोजित इस सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर में संस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुएयोग व जीवन विज्ञान विभाग की स्नातकोत्तर छात्रा एवं स्वयंसेविका मीरा बेंदा ने अपनी योग गतिविधियों का प्रदर्शन करके सभी का मन मोहा। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय प्रभारी डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि इस शिविर में संपूर्ण देश भर से 200 प्रतिनिधियों ने भाग लिया था। सात दिवसीय शिविर में अलग-अलग संस्कृतियों का प्रदर्शन हुआ और प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी, जिनमें संस्थान की छात्रा मीरा बेन्दा अपनी योग गतिविधियों को प्रदर्शित किया। योग की उसकी प्रस्तुति को देखकर सभी अतिथिगण ही नहीं बल्कि सारे प्रतिभाी भी प्रभावित हुए।

Read 225 times

Latest from