संकल्प के प्रति एकाग्र रहने से लक्ष्य की प्राप्ति संभव- प्रो. त्रिपाठी

छात्राओं ने ली शैक्षिक भ्रमण के दौरान शिक्षा उपक्रमों की जानकारी

लाडनूँ, 21 मई 2024।स्थानीय श्रीमती केसरदेवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की वरिष्ठ छात्राओं के एक दल ने अपने एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत प्राचार्य ओमशंकर गर्वा के निर्देशन एवं वरिष्ठ अध्यापिका प्रेमलता जाट, शंकरलाल एवं राजनीति विज्ञान की व्याख्याता शशि शर्मा की अगुवाई में जैन विश्वभारती संस्थान पहुंच कर अवलोकन किया एवं वहां की पूर्ण जानकारी प्राप्त की। सभी छात्राएं संस्थान के मनोरम प्राकृतिक सौंदर्य को निहार कर मंत्रमुगध हो गई। उन्होंने संस्थान के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में संचानित गुणवत्तापूर्ण बेहतरीन शैक्षिक उपक्रम की जानकारी भी प्राप्त की, जिसमें स्मार्ट क्लासेस के संचालन से छात्राओं का हित, कॅरियर गाइडेंस सेंटर की प्रासंगिकता, एनसीसी एवं एनएसएस इकाइयों की उपयोगिता, मेडिकल रूम की सार्थकता एवं समृद्ध कंप्यूटर लैब के साथ-साथ छात्राओं को सुरक्षित माहौल की उपलब्धता से छात्राएं काफी प्रभावित हुई। इस दौरान प्राचार्य प्रो. आनंदप्रकाश त्रिपाठी ने अपने संबोधन में छात्राओं से विद्यार्थी जीवन को सदैव अपने संकल्प के प्रति एकाग्र रहने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि संकल्प शक्ति से ही लक्ष्य की प्राप्ति संभव है। उन्होंने महाविद्यालय में वर्ष भर आयोजित होने वाले विभिन्न शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक उपक्रमों की विस्तृत जानकारी भी दी। इससे पूर्व हिंदी व्याख्याता अभिषेक चारण ने छात्राओं को स्मार्ट क्लासेस का प्रायोगिक अनुभव करवाया तथा शिक्षा जगत् में स्मार्ट क्लासेज के बढ़ते प्रचलन एवं उपादेयता के बारे में बताया। शैक्षिक भ्रमण के दौरान छात्राओं ने संस्थान में समय-समय पर होने वाले विभिन्न साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के संवाहक आचार्य महाश्रमण ऑडिटोरियम का अवलोकन भी किया। शैक्षिक भ्रमण के दौरान डॉ. प्रगति भटनागर, अभिषेक चारण, श्वेता खटेड़, प्रेयस सोनी, मधुकर दाधीच, घासीलाल शर्मा, देशना चारण, हीरालाल देवासी आदि ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया।

Read 892 times

Latest from