फिट रहने के लिए विभिन्न सुझाव एवं विचारों पर मंथन

लाडनूँ, 21 दिसम्बर 2024। जैन विश्व भारती संस्थान में चल रहे फिट इंडिया सप्ताह 2024 के अंतर्गत छठे दिन विद्यार्थियों के लिए समूह चर्चा कार्यक्रम रखा गया, जिसमें विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों के मध्य किन-किन तरीकों से स्वस्थ एवं शारीरिक रूप से फिट रहा जा सकता है, इस विषय पर चर्चा हुई। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि पिछले 5 दिनों में चल रहे सप्ताह के अंतर्गत आयोजित विभिन्न गतिविधियों से विद्यार्थियों को जो सीखने को मिला,उससे उनमें स्वस्थ रहने के प्रति चेतना एवं जागृति उत्पन्न हुई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपने सुझाव भी रखे। छात्रा प्रियंका स्वामी तथा सरस्वती चारण ने अपने सुझाव एवं विचारों में बताया कि इस सप्ताह में भाग लेने से उन्हें प्रेरणा मिली और अपनी दैनिक जीवन क्रिया में फिट रहने के लिए कुछ प्रयास करने भी शुरू किए है । इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों एवं संघर्ष सदस्यों के विभिन्न नए विचार एवं सुझाव भी उभर कर सामने आए।इस अवसर पर संस्थान के संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Read 223 times

Latest from