निष्पक्ष मतदान लोकतंत्र का आधार- प्रो. जैन

लाडनूँ, 25 जनवरी 2025। भारती संस्थान में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में मतदान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बी.एल. जैन ने स्वयंसेविकों एवं विद्यार्थियों को चुनावी प्रक्रिया में निष्पक्ष मतदान करने की शपथ दिलाई और अपने उद्बोधन में बताया कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में निष्पक्ष मतदान का सशक्त लोकमत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान होता है,अतः हमें हमारे मत का प्रयोग विवेक से करना चाहिए। चुनावों में हमें योग्य तथा कर्मठ उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करना चाहिए। कार्यक्रम में डॉ. ममता शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किया और मतदान करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक तथा इकाई प्रथम प्रभारी डॉ. आभा सिंह, इकाई द्वितीय प्रभारी डॉ. बलबीर सिंह, संकाय सदस्य तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Read 281 times

Latest from