जैन विश्व भारती संस्थान में ऑनलाइन आयोजित की गई राष्ट्रीय स्तरीय निबंध, स्लोगन और पोस्टर-पेंटिंग प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

निबंध में अतुल, पोस्टर में चेष्टा व स्लोगन प्रतियोगिता में चेतना प्रथम रही

लाडनूँ, 05 अक्टूबर 2020। जैन विश्व भारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) में ऑनलाइन आयोजित की गई राष्ट्रीय स्तरीय निबंध, स्लोगन और पोस्टर-पेंटिंग प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किये गये हैं। प्रतियोगिता की आयोजक सांस्कृतिक प्रभारी डॉ. अमिता जैन ने बताया कि “कौशल विकास में महात्मा गांधी की भूमिका” विषय पर आयोजित की गई निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर संस्कृत विश्वविद्यालय, तिरुपति आंध्रप्रदेश के अतुल राय रहे। द्वितीय स्थान पर जैन विश्व भारती संस्थान लाडनूं की बीएड छात्रा दीपिका रही एवं तृतीय स्थान पर एचआर गजवानी कॉलेज ऑफ एजुकेशन गांधीधाम गुजरात की राबरी जस्सुबेन बंकाबाई प्राप्त किया। पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता का विषय “महात्मा गांधी की जीवनी से सम्बंधित” था, जिसमें प्रथम स्थान पर जैन विश्व भारती संस्थान लाडनूँ की बीएससी-बीएड की छात्रा चेष्टा व्यास रही। द्वितीय स्थान पर दो प्रतिभागी रहे, जिनमें जैन विश्व भारती संस्थान लाडनूँ की एमएड छात्रा पूजा व्यास, बीएड छात्रा सरीता स्वामी रही तथा तृतीय स्थान पर दो प्रतिभागी एसएस जैन सुबोध कॉलेज जयपुर की शिवानी जैन एवं जैन विश्व भारती संस्थान लाडनूँ की बीएससी छात्रा भावना चैधरी रही। “महात्मा गांधी के सिंद्धांतों पर आधारित” स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर जैन विश्वभारती संस्थान की बीएससी-बीएड छात्रा चेतना मीना, द्वितीय स्थान पर जैन विश्व भारती संस्थान की तृतीय स्थान पर दो प्रतिभागी तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय मुरादाबाद उत्तर प्रदेश की अदिला आसिफ एवं जैन विश्व भारती संस्थान की मनीषा टाक ने प्राप्त किये। डाॅ. अमिता जैन ने बताया कि महात्मा गांधी की 150 वीं जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इन प्रतियोगिताओं में देश के विभिन्न राज्यों से 118 प्रतिभागी विद्यार्थियों ने भाग लिया। निबंध प्रतियोगिता में 41, पोस्टरपेंटिंग प्रतियोगिता में 40 एवं स्लोगन प्रतियोगिता में 38 प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपनी अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता में एसएस जैन सुबोध कॉलेज जयपुर की सहायक आचार्य डॉ. लेखा जैन, निबंध प्रतियोगिता में केशव विद्यापीठ जामडोली (सीटीई) जयपुर के श्री अग्रसेन शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. रीटा शर्मा, एवं स्लोगन प्रतियोगिता में श्री सबल महिला टी.टी.कॉलेज बोरुन्दा जोधपुर की प्राचार्य डॉ. संतोष शर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

Read 5287 times

Latest from