शिक्षा विभाग की नव प्रवेशित छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन

शिक्षण के साथ गुणों का बीजारोपण भी जरूरी- प्रो. जैन

लाडनूँ, 20 दिसम्बर 2021। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के शिक्षा विभाग में नवागन्तुक छात्राओं हेतु इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नव प्रवेशित छात्राओं ने विविध आकर्षक सांस्कृतिक कार्यकम प्रस्तुत किये। इंडक्शन प्रोग्राम ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों मंच पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रो. बीएल जैन ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें व्यक्तित्व विकास में सहायक बताया। उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय मूल्यों पर आधारित शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। यहां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए पूरा जोर दिया जाता है तथा शिक्षा के साथ उनके शारीरिक, बौद्धिक व भावात्मक विकास को केन्द्रित करके विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं। यहां विद्यार्थियों के इनडोर व आउटडोर खेलकूद की समुचित व्यवस्था के साथ ही उनके सांवेगिक विकास के लिए योग एवं प्रेक्षाध्यान का नियमित अभ्यास करवाया जाता है। शिक्षा विभाग में शिक्षकों के निर्माण के साथ उनमें एक आदर्श शिक्षक के गुणों का बीजारोपण भी किया जाता है। प्रो. जैन ने नवागन्तुक छात्राओं को विभाग के सभी संकाय सदस्यों से भी परीचित करवाया। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. आभा सिंह ने इंडक्शन प्रोग्राम का उद्देश्य बताते हुए कहा कि नवागन्तुक छात्राओं को विभाग से परिचित करवाने एवं छात्राओं की प्रतिभाओं से परिचित होने के लिए यह आयोजन किया जाता है।

Read 3881 times

Latest from