संस्थान का जिला कलेक्टर ने किया का दौरा

कुलपति ने किया कलेक्टर का सम्मान, मेडिकल कॉलेज की जानकारी दी

लाडनूँ, 12 फरवरी 2022। जिला कलेक्टर पीयूष सामरिया ने शनिवार को यहां जैन विश्वभारती संस्थान विश्वविद्यालय का दौरा किया। उन्होंने यहां व्यवस्थाओं को देखा और पाठ्यक्रमों की जानकारी प्राप्त की। कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ ने उन्हें यहां तैयार हो रहे आचार्य महाप्रज्ञ मेडिकल कॉलेज ऑफ योग एंड नेचुरोपैथी के बारे में जानकारी दी और बताया कि इसके लिए भवन लगभग बन कर तैयार है और शीघ्र ही प्रवेश प्रारम्भ किए जाएंगे। कलेक्टर को उन्होंने अनुशास्ताओं के आध्यात्मिक निर्देशन में विश्वविद्यालय के संचालन और जीवन मूल्यों और नैतिकता के व्यावहारिक प्रयोगों के बारे में बताते हुए विश्वविद्यालय में अनुशासन व मर्यादाओं के पालन के सम्बंध में जानकारी दी। इस अवसर पर कुलपति प्रो. दूगड़ ने कलेक्टर को उत्तरीय पट्ट व स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया तथा साहित्य एवं विश्वविद्यालय का ब्रोशर आदि उन्हें भेंट किए। इस अवसर पर जैन विश्व भारती के सहमंत्री जीवनमल मालू, पूर्व अध्यक्ष धर्मचंद लूंकड़ व उपखंड अधिकारी अनिल कुमार गढवाल आदि उपस्थित रहे।

Read 4011 times

Latest from